देश में महंगाई चरम सीमा पर हैं. आये दिन केंद्र सरकार कभी गैस के दाम बढ़ा रही हैं तो कभी डीजल पेट्रोल का. देश में लोग महंगाई से लोग परेशान हैं लेकिन इसपर मीडिया बात करने को तैयार नहीं है.
अगर कोई इसपर सवाल उठा रहा है तो उसे देशद्रोही करार दिया जा रहा है अब इसी को लेकर ट्विटर यूजर पिंकी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” डीज़ल महँगा,खाद महँगी, MSP की गैरंटी नहीं अगर कोई मुँह खोलोगे तो गोदी मीडिया “देशद्रोही” बताएगी”
डीज़ल महँगा,खाद महँगी, MSP की गैरंटी नहीं
अगर कोई मुँह खोलोगे तो गोदी मीडिया “देशद्रोही” बताएगी— Pinki Chaubey (@pinkichaubey) February 15, 2021