महेन्द्र कुड़िया एक भारतीय पत्रकार, लेखक है । इन्होंने दैनिक भास्कर के एक छोटे से रिपोर्टर के रुप में पत्रकारिता के जगत में अपना कदम रखा । जो कि अब गांव दस्तक के संपादक हैं। इसके साथ ही एक अच्छे राजनीतिक लेखक भी हैं । इनके द्वारा लिखे गए लेख कई समाचार चैनलों में प्रकाशित होते हैं।
महेन्द्र ( महेन्द्र कुड़िया)
जन्म- 15 अगस्त 1999 राजस्थान, भारत
आवास- जयपुर, राजस्थान
राष्ट्रीयता- भारतीय
शिक्षा की प्राप्ति- इंडियन इंस्टिट्यूट अॉफ मास कम्युनिकेशन
व्यवसाय- लेखक, पत्रकार, संपादक
प्रसिद्धि कारण- गांव दस्तक संपादक